उत्तर प्रदेश से आकर शहर में वाहन चुराने वाले बदमाशों से और भी चोरी की गाड़ियों की जानकारी मिली है। आरोपियों ने इंदौर के अलावा अन्य शहरों में भी चोरियां कबूली हैं। चोरी के बाद ये जिन गैराजों में वाहन की कटिंग कर उनके पुर्जे निकालते थे, उनके संचालकों को भी आरोपी बनाया जाएगा। वहीं इनकी लोकल लिंक भी तलाशी जा रही है।
विजय नगर पुलिस ने पांच बदमाशों को कोर्ट में पेश किया। वहां से चार को जेल भेज दिया गया। वहीं सीहोर के रहने वाले एक बदमाश मयंक उर्फ मोहित श्राफ को पुलिस ने दो दिन के रिमांड पर लिया है। आरोपी मयंक एक फूट डिलीवर करने वाली कंपनी में जॉब करता था और गिरोह के साथियों को इंदौर में रहने की मदद करता था।
विजय नगर टीआई तहजीब काजी ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों के नाम वकील उर्फ धर्मेंद्र रावत निवासी शिवपुरी, संजू उर्फ संजय (यूपी), सीताराम कुशवाह निवासी ललितपुर, मयंक उर्फ मोहित श्राफ निवासी देवास, फूलचंद कुशवाह निवासी ललितपुर को गिरफ्तार किया था। इनके पास से 50 से ज्यादा चोरी की बाइक व पुर्जे मिले हैं। ये बाइक चुराने के बाद इंदौर से शिवपुरी, फिर कानपुर ले जाते थे। वहां चोरी की बाइकों को काटने के बाद उनके पुर्जे बेच कर ठिकाने लगा देते थे। इस गैंग के बदमाश मयंक उर्फ मोहित को दो दिन की रिमांड पर लिया है।