इंदौर / आईसोलेशन सेंटर के लिए 2 होटलों को चिह्नित किया, कोरोना पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए संदिग्धों को रखा जाएगा

कोरोना संक्रमण की हाई रिस्क पर पहुंच गए इंदौर शहर में आईसोलेशन सेंटर बनाने के लिए प्रशासन ने 2 निजी होटलों को चिह्नित किया गया है। इन होटलों में कोरोनावायरस के पॉजिटिव पाए गए मरीजों के संपर्क में आए लोगों को रखा जाएगा।


रविवार को प्रशासन के अधिकारियों ने इस संबंध में बताया कि बाइपास स्थित दो होटल्स करोनावायरस के सस्पेक्टेड पाए जाने वालों के लिए आईसोलेशन सेंटर के रूप में चिह्नित किए गए हैं।


इसमें पहला होटल टीसीएल है जहां 117 रूम है। वहीं, दूसरा होटल प्रोसिडेंट हैं जिसमें 48 कमरें उपलब्ध है। इस प्रकार कोरोनावायरस के संदिग्ध मरीजों को रखने के लिए 165 रूम उपलब्ध रहेंगे।


इंदौर में कोरोनावायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या 24 हो गई है। इन मरीजों के परिजनों, दोस्तों एवं अन्य वह सभी व्यक्ति जिनका संपर्क इन मरीजों से प्रत्यक्ष रूप से हुआ है उन्हें आईसोलेट किया जा रहा है।



Popular posts
ग्राउंड जीरो से भास्कर / कर्फ्यू में घर का सफर, आम मरीज को इलाज नहीं; एमवाय अस्पताल में सामान्य ओपीडी और पीसी सेठी में डायलििसस बंद
Image
ग्राउंड जीरो से भास्कर / पलायन, बाजार और अस्पताल से जुड़ी 4 रिपाेर्ट: सिर छुपाने की जगह तो दूर भोजन तक नहीं, ढाई सौ ग्राम दूध में निकाले तीन दिन
ग्राउंड जीरो से भास्कर / पलायन, बाजार और अस्पताल से जुड़ी 4 रिपाेर्ट: सिर छुपाने की जगह तो दूर भोजन तक नहीं, ढाई सौ ग्राम दूध में निकाले तीन दिन
अपराध / यूपी से आकर वाहन चुराने वाली गैंग की लोकल लिंक तलाश रही पुलिस, एक रिमांड पर
राहुल ने मोदी को पत्र लिखकर अपील की / शहर छोड़कर गांव जा रहे लोगों को रोकिए, ये लोग वहां जाकर बुजुर्गों और बच्चों को बीमार कर देंगे