मंडे पॉजीटिव / व्यापारी 4 टन नमक मुफ्त देंगे, वहीं संस्था ने 50 कमरे पुलिस को सौंपे; छठी के छात्र ने गुल्लक फोड़ तीन हजार रुपए दिए

कोरोना वायरस के संक्रमण और संकट के इस समय में लोग और संस्थाएं आगे आए हैं। एक व्यापारी ने जहां अपनी दुकान-गोडाउन में रखा चार टन नमक प्रशासन-खाद्य विभाग के अधिकारियों को नि:शुल्क देने के लिए कहा, वहीं, अग्रसेन महासभा ने अपना भवन ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों को दे दिया। 


व्यापारी ने कहा- यह मदद का समय, कमा बाद में लेंगे


मल्हारगंज निवासी व्यवसायी विनीत गुप्ता। राजमोहल्ला में नमक का थोक का काम है। प्रशासन व खाद्य विभाग के अधिकारियों को फोन कर कहा संकट में मैं आपके साथ हूं। आपको लगता है तो चार टन से ज्यादा नमक मेरी दुकान-गोडाउन पर रखा है। आप लोग ले सकते हैं। जिन लोगों को घरों में भी जरूरत है, वे भी ले जाएं। उनका कहना है अभी कमाने का समय नहीं है। लोगों की मदद जरूरी है। गुप्ता ने कहा इसके अलावा अौर भी जो मदद की जरूरत है, उसके लिए तैयार हैं।


पुलिस के लिए संस्था चाय व नाश्ता का इंतजाम भी करेगी



शहर में ड्यूटी दे रहे पुलिसकर्मियों के लिए अग्रसेन महासभा ने बायपास स्थित भवन दे दिया। इसमें 50 से ज्यादा कमरे और हॉल हैं। 150 से ज्यादा पुलिसकर्मी रुक सकेंगे। महासभा के अध्यक्ष मोहनलाल सोनी अौर मंत्री राजेश बंसल ने बताया जब तक ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों को यह भवन चाहिए, तब तक के लिए प्रशासन की पहल पर दे दिया है। वहीं, उन्होंने कहा पुलिसकर्मियों को चाय, नाश्ते से लेकर जो भी अन्य सहयोग चाहिए, वे उपलब्ध करवाएंगे। महासभा हर मदद के लिए तैयार है।


कॉलेज ने आइसोलेशन सेंटर बनाने के लिए 125 रूम सौंपे



राऊ स्थित एसकेएस ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन ने भी पहल की है। ग्रुप की चेयरपर्सन चंदा सिसौदिया और मैनेजिंग डायरेक्टर शरदसिंह सिसौदिया ने प्रशासन से कहा यदि आइसोलेशन सेंटर या फिर अस्थायी अस्पताल के लिए जरूरत हो तो वे कॉलेज अनिश्चितकाल के लिए ले सकते हैं। इसमें 125 कमरे व हॉल है। कॉलेज परिसर 12 एकड़ से ज्यादा में फैला है। उन्होंने कहा इसके अलावा पुलिस, प्रशासन और अन्य इमरजेंसी जरूरत से जुड़े लोगों को कोई भी जरूरत हो तो वे हरसंभव मदद को तैयार हैं।


अग्रवाल समाज ने एक हजार परिवारों तक पहुंचाया राशन 



अग्रवाल समाज पश्चिम क्षेत्र ने एक हजार परिवारों तक राशन पहुंचाने की पहल की। समाज से जुड़े लोगों ने पांच किलो आटा, चावल-दाल, तेल, नमक अौर मसालों के अलावा घर में जरूरत की सामग्री का एक-एक पैकेट तैयार किया। बाद में इसे कुछ जरूरतमंद परिवारों अौर बस्तियों में बंटवाया। अग्रवाल समाज के जुड़े अरुण गर्ग अौर सुनील गर्ग ने बताया भीड़ न हो और सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे, इसके लिए भोजन के ये पैकेट पुलिस-प्रशासन के माध्यम से बस्तियों में बंटवाए जा रहे हैं।


छठी के छात्र ने गुल्लक फोड़ तीन हजार रुपए दिए 



बिचौली हप्सी रोड स्थित श्रीकांत पैलेस निवासी छठी में पढ़ने वाले 11 साल के वंदित चतुर्वेदी ने वीडियो गेम के लिए सालभर तक गुल्लक में रुपए इकठ्ठा किए। अप्रैल को बर्थडे था। कोरोना संकट के बारे में लगातार न्यूज देखी तो उसका मन बदल गया। उसने पिता से कहा कोरोना के कारण इतने सारे बच्चों को खाना नहीं मिल रहा। पापा इनकी मदद कौन करेगा। इसके बाद उसने पिता से कहा मैं बर्थडे नहीं मनाऊंगा। अब यह राशि (तीन हजार रुपए) हम मुख्यमंत्री राहत कोष में देंगे।



Popular posts
ग्राउंड जीरो से भास्कर / पलायन, बाजार और अस्पताल से जुड़ी 4 रिपाेर्ट: सिर छुपाने की जगह तो दूर भोजन तक नहीं, ढाई सौ ग्राम दूध में निकाले तीन दिन
ग्राउंड जीरो से भास्कर / कर्फ्यू में घर का सफर, आम मरीज को इलाज नहीं; एमवाय अस्पताल में सामान्य ओपीडी और पीसी सेठी में डायलििसस बंद
Image
इंदौर / आईसोलेशन सेंटर के लिए 2 होटलों को चिह्नित किया, कोरोना पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए संदिग्धों को रखा जाएगा
इंदौर / महाराष्ट्र में नए केस मिलने की रफ्तार 130 तो केरल में 88% मप्र में ये 457 और इंदौर में 380%, इसलिए जरूरी है यह सख्ती
इंदौर / घरों में सिमटे नं. 1 खिलाड़ी; काेई स्टडी टेबल पर टेनिस तो कोई दीवार पर गेंद फेंककर कर रहा कैचिंग प्रैक्टिस
Image